पीडि़त महिला की मदद करना गुनाह हैं तो मैं गुनहगार हूं: सुषमा

Hindi Gaurav :: 07 Aug 2015 Last Updated : 2018-11-27 18:54:35 Printemail

नई दिलà¥à¤²à¥€à¥¤

विदेश मंतà¥à¤°à¥€ सà¥à¤·à¤®à¤¾ सà¥à¤µà¤°à¤¾à¤œ ने आज लोकसभा में ललितगेट पर सफाई देते हà¥à¤ कहा कि उनà¥à¤¹à¥‹à¤‚ने कभी भी ललित मोदी को यातà¥à¤°à¤¾ दसà¥à¤¤à¤¾à¤µà¥‡à¤œ दिलाने के लिठबà¥à¤°à¤¿à¤Ÿà¤¿à¤¶ सरकार से सिफारिश नहीं की। इसके साथ ही उनà¥à¤¹à¥‹à¤‚ने कहा कि मानवीय आधार पर उनà¥à¤¹à¥‹à¤‚ने à¤à¤• कैंसर पीडि़त के लिठकेवल बà¥à¤°à¤¿à¤Ÿà¥‡à¤¨ को संदेश भेजा था। सà¥à¤·à¤®à¤¾ सवाल उठाते हà¥à¤ कहा कि यदि मेरी जगह सोनिया गांधी होतीं तो वह कà¥à¤¯à¤¾ करतीं। कई विपकà¥à¤·à¥€ दलों की गैरमौजूदगी में सà¥à¤·à¤®à¤¾ ने लोकसभा में कहा कि मेरे अपने लोग जो मेरा बड़ा आदर करते थे, आज मेरी आलोचना कर रहे हैं, मेरा इसà¥à¤¤à¥€à¤«à¤¾ मांग रहे हैं। वे पूछ रहे हैं कि आपने à¤à¤¸à¤¾ कैसे किया और कà¥à¤¯à¥‹à¤‚ किया? तो मैंने सोचा कि पहले यह तो बता दूं कि मैंने 'कà¥à¤¯à¤¾' किया। सà¥à¤·à¤®à¤¾ ने कहा कि कà¥à¤¯à¤¾ मैंने ललित मोदी को भारत से भगाया? कà¥à¤¯à¤¾ मैंने उनके खिलाफ चल रही जांच को रà¥à¤•à¤µà¤¾à¤¯à¤¾? कà¥à¤¯à¤¾ मैंने उनà¥à¤¹à¥‡à¤‚ यातà¥à¤°à¤¾ दसà¥à¤¤à¤¾à¤µà¥‡à¤œ देने का अनà¥à¤°à¥‹à¤§ किया? मैंने सिरà¥à¤« मानवीय आधार पर बà¥à¤°à¤¿à¤Ÿà¥‡à¤¨ को संदेश भेजा। फैसला बà¥à¤°à¤¿à¤Ÿà¤¿à¤¶ सरकार को करना था और उनà¥à¤¹à¥‹à¤‚ने अपने नियमों के मà¥à¤¤à¤¾à¤¬à¤¿à¤• मोदी को यातà¥à¤°à¤¾ वीजा दिया। उनके निरà¥à¤£à¤¯ में मेरी कोई भूमिका नहीं थी। वह यातà¥à¤°à¤¾ दसà¥à¤¤à¤¾à¤µà¥‡à¤œ न देने का भी निरà¥à¤£à¤¯ कर सकते थे। उनà¥à¤¹à¤¾à¥‡à¤‚ने कहा कि ललित मोदी की पतà¥à¤¨à¥€ 17 साल से कैंसर से पीड़ित हैं। 10वीं बार उनका कैंसर उभरा है। पà¥à¤°à¥à¤¤à¤—ाल में जहां वह इलाज करा रही हैं, डॉकà¥à¤Ÿà¤°à¥‹à¤‚ ने कहा कि इस बार आपका कैंसर जानलेवा है। उनà¥à¤¹à¥‹à¤‚ने कहा कि मैं पूछना चाहती हूं कि कोई और मेरी जगह होता तो कà¥à¤¯à¤¾ करता। आप (सà¥à¤ªà¥€à¤•à¤°) होतीं तो कà¥à¤¯à¤¾ करतीं, सोनिया जी ही होतीं तो कà¥à¤¯à¤¾ करतीं। कà¥à¤¯à¤¾ à¤à¤• कैंसर पीडि़त को मरने के लिठछोड़ देतीं। वह महिला जिसके खिलाफ दà¥à¤¨à¤¿à¤¯à¤¾ भर में कोई केस नहीं चल रहा, जो 17 वरà¥à¤·à¥‹à¤‚ से कैंसर से पीड़ित है, जिसका कैंसर 10वीं बार उभरा है, à¤à¤¸à¥€ महिला की मदद करना अगर गà¥à¤¨à¤¾à¤¹ है तो अधà¥à¤¯à¤•à¥à¤· जी आपको साकà¥à¤·à¥€ मानकर पूरे राषà¥à¤Ÿà¥à¤° के सामने अपना गà¥à¤¨à¤¾à¤¹ कबूल करती हूं और सदन जो सजा देना चाहे, मैं भà¥à¤—तने के लिठतैयार हूं। विदेश मंतà¥à¤°à¥€ ने विपकà¥à¤· को चà¥à¤¨à¥Œà¤¤à¥€ देते हà¥à¤ कहा कि उनà¥à¤¹à¤¾à¥‡à¤‚ने सिफारिश के लिठकोई मेल या चिटà¥à¤ à¥€ बà¥à¤°à¤¿à¤Ÿà¤¿à¤¶ सरकार को भेजी हो तो वह सबूत दे। उनà¥à¤¹à¥‹à¤‚ने कहा कि मैंने न तो मोदी के वीजा की सिफारिश की और न ही वीजा देने के निरà¥à¤£à¤¯ में भूमिका निभाई। यह विशà¥à¤¦à¥à¤§ रूप से बà¥à¤°à¤¿à¤Ÿà¤¿à¤¶ सरकार का कॉल था।

comments powered by Disqus